10 वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन करने पर पीएम मोदी का ऐलान, 5 साल में बदल जाएंगी रेलवे की तस्वीर

10 वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन करने पर पीएम मोदी का ऐलान, 5 साल में बदल जाएंगी रेलवे की तस्वीर

नई दिल्ली: आज देश में सबसे बड़ा चर्चा का मुद्दा है नागरिकता संशोधन कानून (CAA) जिसे मोदी सरकार ने बीती रात लागू कर दिया, लेकिन देशभर में इस एक्ट का विरोध हो रहा है। वहीं, देशवासियों को आज 10 वंदे भारत ट्रेनें मिल गईं, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में रेलवे की वह तस्वीर बदल देंगे। दरअसल, आज अहमदाबाद से 85 हजार करोड़ रुपए के रेलवे प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के बिजी रूट पर अब दो वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। पहले से चल रहीं 4 वंदे भारत ट्रेनों के रूट में विस्तार भी किया गया है।

10 नई वंदे भारत ट्रेनों के चलने से यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों को फायदा मिलने जा रहा है।पीएम मोदी ने रेलवे के विकास और विस्तार के लिए उनकी सरकार की ओर से किए गए कामकाज को गिनाया। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना जीवन रेलवे पटरियों पर शुरू किया, इसलिए मुझे पता है कि पहले हमारी रेलवे की स्थिति कितनी खराब थी।' उन्होंने कहा कि रेलवे बजट की व्यवस्था को समाप्त कर इसे केंद्रीय बजट में शामिल किया ताकि सरकारी पैसे का इस्तेमाल रेलवे के विकास में किया जा सके।

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का अब शतक लग चुका है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क अब देश के 250 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है। पीएम ने कहा कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार वंदे भारत ट्रेनों का रूट भी लगातार बढ़ा रही है। पीएम ने कहा, 'आज देश को गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।' रेलवे के विकाास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में बताते हुए उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में औसत रेल बजट को 2014 से पहले की तुलना में 6 गुना ज्यादा बढ़ाया गया है।