सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव बने हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के सलाहकार

सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव बने हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के सलाहकार

उद्योगपतियों व कामगार नेताओं ने जताई खुशी

बददी/सचिन बैंसल:   ईएसआईसी से सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव  को हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स ने सहालाकार नियुक्त किया है। चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि देवव्रत यादव अपनी नौकरी के दौरान और सेवानिवृत होने के बाद कामगार एवं लोक हित में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे है। इन्होंने  मजदूरों व उनके आश्रितों को ईएसआईसी से जोड़ कर चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाया है।  यही नहीं कुछ गंभीर रोगियों को जहां ईएसआई के चिकित्सकों ने उपचार करने से इंकार कर दिया। ऐसे  कैंसर, किडऩी और हार्ट के  रोगियों को नियम कानून  के तहत निगम के अस्पताल से निशुल्क इलाज कराया।  यही नहीं गरीब कैंसर पीडि़तों को निजी कंपनियों के सहयोग से  मुफ्त दवाई दिलाने का भी कार्य किया है। विशेष तौर पर जब किसी कामगार की चोट के कारण  मृत्यु हुई है। उन्हें एक ही दिन में उनके परिजनों को पेंशन लागू कराई। अस्पतालो में रक्त की कमी न हो इसके लिए उन्होंने कोरोना काल में दर्जन रक्तदान शिविर भी लगाए।  पूरे प्रदेश में उद्योगों में जाकर सुविधा समागम लगाए और कामगार उनके हित लाभों के बारे में जानकारी दी। वहीं उद्योगपतियों को अनुपालना से संबंधित समय समय पर दिशा निर्देश दिए। 
देवव्रत यादव की इन सभी खूबियों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स ने उन्हें सलाहाकार नियुक्ति किया है। उनके मनोनयन से  वर्धमान ग्रुप के निदेशक आईएम जेेएस सिद्धू, बिरला के वाईस प्रेजिडेंट आरके शर्मा, विनसम के महाप्रबंधक रविंद्र रोहिला, बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, एचडीए्मए के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भारत उद्योग संघ के हिमाचल चैप्टर के प्रधान चिरेंजीव ठाकुर, लघ ुउद्योग भारती के बीबीएन के अध्यक्ष अशोक राणा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल, एटक का जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, इंटक का अध्यक्ष श्याम ठाकुर, राष्ट्रीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने देवव्रत यादव के सहालकार चुने जाने पर खुशी जाहिर की है। नव नियुक्ति सहालकार देवव्रत यादव ने सलाहाकार बनने पर हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल विशेष रुप से अभार जताया।