माटी को नमन से ही होगा वीरों को होगा असली नमन: डॉ लाल सिंह

माटी को नमन से ही होगा वीरों को होगा असली नमन: डॉ लाल सिंह
कार्यक्रम में युवा शक्ति को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया
ऊना/सुशील पंडित: उप निदेशक एनवाई के डॉ लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विशाल खंड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन बीटन महाविद्यालय में किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, डाक विभाग के प्रतिनिधियों, एनएसएस स्वयंसेवियो तथा एनसीसी स्वयंसेवियों के साथ-साथ युवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवियों, युवा संस्थाओं के सदस्य, स्वयं सहायता समूहों और पूर्व एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार द्वारा मिट्टी से भरे कलश सौंप गए। उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह ने सभी संस्थाओं एवं विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम  के अंतर्गत कलश सौंपने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया। उन्होंने  युवाओं से आवाहन किया कि वह बढ़-चढ़कर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आए  तथा अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करें  जिससे कि राष्ट्र मजबूत  बन पाएगा। उन्होंने कहा कि माटी को नमन से ही होगा वीरों को असली नमन।..

इस कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नटराज कला मंच घुमारवीं के कलाकारों द्वारा मेरी माटी मेरा देश पर केंद्रित मनमोहक एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर युवा शक्ति को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया गया। 
इस अवसर पर  जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर लिली ठाकुर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी आकाश भारद्वाज, डाक विभाग से विवेक जोशी, नीरज कुमार, ज्योति, रितिका, शुभम बलविंदर, ईशान  दिलबाग, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिलीप, गुरुदेव सहित युवा प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।