इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने इंटरसिटी मेगा इवेंट बुरुधनी आइएससी मीट में लिया हिस्सा 

इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने इंटरसिटी मेगा इवेंट बुरुधनी आइएससी मीट में लिया हिस्सा 
जालंधर में हुई मेगा इवेंट में इनरव्हील ऊना उमंग क्लब को सात पुरस्कारों से नवाजा गया
ऊना/सुशील पंडित: इनरव्हील क्लब जालंधर रॉयल जिला 307 ने इंटरसिटी मेगा इवेंट बुरुधनी एवं आइएससी मीट का आयोजन किया। जिस में डांस कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग, एवं जीरो वेस्टेड सामान से बना हुआ समान थे।  इस इस आयोजन में डॉक्टर सुरजीत कौर चीफ गेस्ट, एवं जिला चेयरमैन रीटा शर्मा, पास्ट डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉक्टर सतिंदर कौर निजर, और सारे क्लब मेंबर भी उपस्थित थे। जिसमें सभी आए हुए अतिथियों ने और मेंबरों ने बड़ा ही इंजॉय किया। और जिस जिस मेंबर ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया गया। इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की प्रेसिडेंट मैडम अनुराधा वर्मा को मिरकल प्रेसिडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया, और एजुकेशन एवं वूमेन इम्पावरमेंट के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की मेम्बर श्रुति जुनेजा बेस्ट आईएसओ अवार्ड और बेस्ट ड्रेस कंपटीशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। एवं शशि कंवर जी को योगा कंपटीशन में अवार्ड दिया जो की ऑनलाइन करवाया गया। एवं क्लब की सदस्य साधना चड्ढा को लक्की ड्रा के अवार्ड से सम्मानित किया गया। और और क्लब को फर्स्ट एंट्री के प्राइज से भी नवाजा गया। यह सब इनरव्हील ऊना उमंग क्लब के लिए बड़ी गर्व की बात है कि उन्हें इस मेगा इवेंट में 7 पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा ने कहा कि हमारे क्लब को इस इवेंट में साथ 7 पुरस्कारों से नवाजा गया है। जिसमें सभी क्लब मेंबरों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने जालंधर में हुए इस इवेंट में सभी क्लब सदस्यों को शुभकामनाएं दी।