31 ठिकानों पर NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप

31 ठिकानों पर NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा के 31 जगहों पर छापेमारी की। हत्यारोपी रोहित और नितिन सहित अन्य के ठिकानों पर यह छापेमारी की गई। राजस्थान में 10 ओर हरियाणा में 15 से अधिक ठिकानों पर एनआईए की टीम द्वारा रेड मारी गई। राजस्थान के महेंद्रगढ़ जिले के तीन गांव में कार्रवाई की गई। बता दें कि राजस्थान के करणी सेना के सुखबीर गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी महेंद्रगढ़ जिले से हैं।

बता दें कि पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी थी। केस को अपने हाथ में लेने के बाद NIA सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। बीते पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की जयपुर में पांच दिसंबर को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुखदेव गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। रोहित गोदारा ने कुछ महीने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से फोन कर धमकी दी थी।

पांच दिसंबर को रोहित राठौर और नितिन फौजी सुखदेव के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। रोहित राठौर राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। जबकि नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी है। नितिन सेना में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में थी। 8 नवंबर को वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। सुखदेव गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।