नाबार्ड ने बैंक अधिकारीयों केलिए कार्यशाला का आयोजन किया

नाबार्ड ने बैंक अधिकारीयों केलिए कार्यशाला का आयोजन किया

ऊना/सुशील पंडित : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक  नाबार्ड ऊना द्वारा वीरबार को अम्व में बैंक अधिकारीयों हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप से नावार्ड जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार  व अग्रणी ज़िला प्रबंधक गुरचरण भट्टी विशेष रूप से उपस्तित रहे । नावार्ड के जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार ने कार्यशाला प्रतिनिधियों को नाबार्ड, सरकार व बैंको की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 
अरुण कुमार ने बताया कि कृषि सहकारी समितियों के लिए नाबार्ड द्वारा विशेष ऋण पैक्स बहुउद्देश्यीय केंद्र योजना जिसके अंतगर्त कृषि सहकारी समितियां कांगड़ा सेंटर बैंक से सस्ती दरों ऋण प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकती है। 

उन्होंने कहा कि बैंक की योजनाओं के लाभ को लोगों तक अधिक से अधिक पहुँचाने की अपील की व एस एच जी व जे एल जी लोन के बारे विस्तार से चर्चा की ।  इस अवसर पर विभिन्न बैंकों से शाखा प्रबंधक, ब्लाक कार्यलय के अघिकारी, एस.एच. जी, जे एल जी के सदस्य उपस्तित रहे।