जालंधर से चलने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, जाने मामला

जालंधर से चलने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, जाने मामला

जालंधर : करीब 12 से ज्यादा ट्रेनें अगले 40 दिन यानी मार्च तक प्रभावित रहेंगी। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते यात्रियों को असुविधा होगी और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। वहीं रेलवे द्वारा जालंधर सिटी से होशियारपुर और होशियारपुर से जालंधर सिटी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04598 और 04597 को 14 फरवरी यानी आज से 24 मार्च तक रद्द करने का फैसला लिया गया है।

प्रभावित ट्रेनें : जालंधर सिटी से दरभंगा 25 फरवरी तक प्रभावित रहेगी। 3, 10, 17, 24 मार्च को उक्त ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन से चलेगी। जालंधर सिटी से नई दिल्ली लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 14682, 2 मार्च से 25 मार्च तक अंबाला कैंट स्टेशन से चलेगी। होशियारपुर से आगरा कैंट 14 फरवरी से 24 मार्च तक लुधियाना स्टेशन से चलेगी। जालंधर सिटी से पठानकोट 14 फरवरी से 24 मार्च तक सुच्ची पिंड स्टेशन से रवाना होगी। जम्मू तवी 14 फरवरी से 24 मार्च तक वाया जालंधर सिटी, मुकेरियां, पठानकोट होते हुए चलेगी। अहमदाबाद से श्री माता वैष्णो देवी कटरा 18 से 25 फरवरी तक प्रभावित रहेगी। वहीं, उक्त ट्रेन 3, 10 और 17 मार्च को वाया जालंधर सिटी, मुकेरियां, पठानकोट होते हुए रवाना होगी।