लापता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत सभी की मौत

लापता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत सभी की मौत

काठमांडूः नेपाल में माउंट एवरेस्ट क्षेत्र से विदेशी पर्यटकों को लेकर उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को लापता हो गया था, उसके बारे में अब खबर है, कि हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है। नेपाल के खोजी दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया है। 

अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर का हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हुआ है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप भानु तिवारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क से बाहर हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना भाकंजे गांव के लामजुरा स्थित चिहानडंडा के रहने वाले लोगों ने दी। स्थानीय निकाय के उपाध्यक्ष न्वांग ल्हाकपा शेरपा ने इसकी जानकारी आला अफसरों को दी। 

वहीं, सभी 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गये हैं। कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने एएनआई को बताया, ''ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं।'' पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया है, कि ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया था। बता दें, कि हेलीकॉप्टर पांच विदेशी पर्यटकों को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की सैर पर ले जा रहा था और मंगलवार सुबह राजधानी काठमांडू लौट रहा था। हवाई अड्डे के अधिकारी सागर काडेल ने कहा, कि मौसम की स्थिति के कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान मार्ग में बदलाव करना पड़ा था।