ग्राम पंचायत कलरूही में ईवीएम के बारे में किया जागरूक : जेई गौरव शर्मा

ग्राम पंचायत कलरूही में ईवीएम के बारे में किया जागरूक : जेई गौरव शर्मा
ऊना/ सुशील पंडित : भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में आ रहे लोकसभा के चुनावों को लेकर हर जिले में ईवीएम के बारे में नये और पुराने वोटर को आधिकारी जागरूक कर रहे हैं। एसडीएम गगरेट ने विभिन्न विभागों से इंजीनियर को ईवीएम का प्रशिक्षण देकर विभिन्न पंचायत में 18 साल के हुए बच्चों और स्थानीय लोगों को ईवीएम में कैसे अपना मतदान करें इसकी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। वीरवार को ग्राम पंचायत कलरूही के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंजीनियरों की टीम से जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी से गौरव शर्मा को भेजा गया। गौरव शर्मा ने आए हुए सभी मतदाताओं को बताया कि ईवीएम भारत सरकार ने बनाई है और सही पारदर्शी बाली मशीन बनाई है। इसमें किसी भी प्रकार का मतदान करते समय वोट इधर उधर  या कोई भी इसमें हेराफेरी नहीं कर सकता। इस ईवीएम में आप जिस पार्टी को वोट करते हो उसी ही पार्टी को वोट जाता है और बैलेट पेपर पर भी उसी पार्टी का चिन्ह शप्प कर आता है। गौरव शर्मा ने बताया कि जब भी हम अपना मतदान करते हैं तो सबसे पहले हमें ईवीएम पर हरी लाइट आई हो तब हमें मतदान का बटन दबाना चहिए और तब तक हमें अपना स्थान नहीं छोड़ना चाहिए जब तक एक लंबी विप की आवाज आए। अगर लंबी विप की आवाज नहीं आए तो हमें ईवीएम के पास ही खड़े रहना है। अगर हम में से पहले अपना स्थान छोड़ देते हैं तो दूसरा मतदान देने वाला व्यक्ति वैलिड पेपर में यह देख सकता है। इसलिए हमें विप की आवाज आने से पहले अपना स्थान नही छोड़नी चाहिए। गौरव शर्मा ने बताया कि बात वैसे हमारे सरकार द्वारा जो आधिकारी मतदान के समय होते है वो पूरा ध्यान देते है। गौरव शर्मा ने आए हुए सभी विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों से वोट डलवाए और जागरूक किया। इस मौके पर बिएलओ व आंगनवाड़ी सहायक आरती देवी, स्कूल प्रिंसिपल राजिंदर पाल, ग्राम पंचायत कलरूही के चौकीदार राजिंदर कुमार, समाज सेवी राजीव बक्शी, आंगनवाड़ी हैल्पर मीना कुमारी स्कूल के सभी स्टाफ के साथ स्थानीय निवासी उपस्थिति रहे।