सांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम ने हलेडा बिलना लगाया जांच शिविर , 53 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम ने हलेडा बिलना लगाया जांच शिविर , 53 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

ऊना/सुशील पंडित :  सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम हरोली द्वारा  गांव  हलेडा बिलना की आंगनवाड़ी केन्द्र में  लोगों का स्वास्थ्य  जांच  करने के लिए एक दिन का  स्वास्थ जांच शिविर लगाया ।इस दौरान लगभग 53 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और 19 लोगो के  लैब टेस्ट भी किए गए । जांच  में 15 लोगों को जोड़ों में दर्द, 11 लोगों में  उच्च रक्तचाप की समस्या और 11 लोगो को उच्च शुगर  के मरीज , हाई क्लेस्ट्रोल के 2 मरीज तथा  , खून की कमी के 3 मरीज  और खांसी जुकाम के 4 मरीज मिले ।  सभी लोगों  को  मुफ्त दवाइयां भी दी गई ।

इस मौके पर डॉक्टर प्रदीप ने  मौजूद लोगों को कोविड के बारे में जागरूक  भी किया। और ठंड के मौसम में कैसे  बचें इस पर भी  विस्तार पूर्वक बताया।इस मौके पर स्वास्थ्य जांच टीम में डॉ प्रदीप  के इलावा  उनके सहयोगी  लैब टेक्नीशियन रुचि कपिला, नर्स प्रीति, ड्राइवर रोहित  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  व गांव के  लोग  भी मौके पर मौजूद रहे।