लुधियाना : कल AAP, BJP और CONG  पार्टी के दिग्गज  नेताओ ने रखी मीटिंग 

लुधियाना : कल AAP, BJP और CONG  पार्टी के दिग्गज  नेताओ ने रखी मीटिंग 

राजनीती मे फिर होगी उधल पुधल , नेताओ का दूसरी पार्टी में जाने का माहौल गरमाया

लुधियाना : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पंजाब की राजनीति मनो जैसे पेंडुलम पर सवार हो गई है। अक्सर चुनावो मे अपनी पार्टी से नाराज नेता और कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का दामन थाम लेते है , लेकिन इस बार के लोकसभा चुनावो मे नेताओ के पार्टी बदलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।  हाल ही मे आप पार्टी से लोकसभा की टिकट मिलने के बाद सुशिल रिंकू के साथ मौजूदा विधायक शीतल अंगुराल ने बीजेपी ज्वाइन की है। 

पार्टी बदलने की शुरुआत कांग्रेस  के पूर्व नेता और सांसद रवनीत बिट्टू ने की थी। जो कल लुधियाना पहुँच रहे है। इसके साथ ही कल AAP, BJP और CONG  पार्टी के दिग्गज नेता भी लुधियाना मीटिंगों मे पहुँच रहे है। आप पार्टी के सीनियर नेता संदीप पाठक पार्टी की एक विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वही रवनीत बिट्टू भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की मौजूदगी मे प्रेस वार्ता करेंगे। 

तीनो पार्टियो द्वारा कल रखी जाने वाली मीटिंग से लुधियाना की राजनीती मे उधल पुधल होने की चर्चाओ का बाजार गरम हो गया है। बताया जा रहा है कि दो मौजूदा विधायक दूसरी पार्टियों के संपर्क मे है और जल्द ही कोई बड़ी फेरबदल देखने को मिल सकती है।