लुधियाना : विज्ञापन बोर्ड उतारने पर चुनाव आयोग की टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की, देखे वीडियो

लुधियाना : विज्ञापन बोर्ड उतारने पर चुनाव आयोग की टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की, देखे वीडियो

लुधियाना: भाजपा नेता और पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू और उनके बेटे की चुनाव आयोग टीम के साथ उलझने का मामला सामने आया है। नगर निगम की तहबाजारी विभाग के कर्मचारी चुनाव आयोग टीम की देख-रेख में ईस्सा नगरी पुली से विज्ञापन बोर्ड उतार रहे थे। जिसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही थी।

इस दौरान बोर्ड उतारने की सूचना पते ही नीटू- बेटे और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि समर्थकों ने अधिकारियो की  धक्कामुक्की हो गई। तहबाजारी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम सड़कों से बोर्ड उतारने का काम कर रहे थे। देर शाम ईंस्सा नगरी पुली पर जब वह बोर्ड उतारने लगे तो गुरदीप सिंह नीटू और बेटे ने समर्थको सहित नीटू ने उन्हें धक्का मारा। इतना ही नहीं नीटू के साथ आए एक युवक ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के कैमरा से चिप भी निकाल ली।

घटना स्थल पर थाना डिवीजन नंबर 2 और डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत करवाया। सुनील ने पुलिस को मामले की  जानकारी दे दी है।