पंजाबः फैक्ट्री में चोरों ने चलाई गोलियां, एक की मौत

पंजाबः फैक्ट्री में चोरों ने चलाई गोलियां, एक की मौत
पंजाबः फैक्ट्री में चोरों ने चलाई गोलियां

लुधियानाः शहर में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बेखौफ चोरों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। वहीं देर रात करीब 2 बजे चोरों ने थाना साहनेवाल के गांव जसपाल बांगड़ में पाहवा रोड पर फैक्ट्री लूटने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश बलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे और फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर घुसे। शोर शराबा सुन कर फैक्ट्री मालिक का भतीजा और वर्कर बाहर निकल आए।

जैसे ही वर्करों ने चोरों को देखा उन्होंने शोर मचा दिया। वर्करों को आता देखकर चोर भागने लगे और जाते समय चोरों ने गोलियां चलाई। फायरिंग में एक गोली फैक्ट्री वर्कर 35 वर्षीय विक्रम की लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं एक गोली फैक्ट्री मालिक के भतीजे जसप्रीत सिंह के कान को छूकर निकल गई। जसप्रीत सिंह ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश चकमा देकर भाग गए।

बताया जा रहा है कि बदमाशों की गाड़ी को जसप्रीत ने पीछे से पकड़ रखा था, लेकिन वह उसे काफी दूरी तक घसीट कर ले गए। फैक्ट्री संचालकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना साहनेवाल व चौकी कंगनवाल की पुलिस टीम पहुंची। गोलियां चलने की पता चलने पर खुद पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा, डीसीपी अपराध व सीआईए-2 की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है। आज सुबह पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच के लिए विशेष टीमों की गठन कर दिया। शहर में लगे सेफ सिटी कैमरे भी पुलिस चैक कर रही है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि टीमें वर्क कर रही हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।