शराब तस्करों ने किया पुलिस पर हमला, 9 कर्मी घायल

शराब तस्करों ने किया पुलिस पर हमला, 9 कर्मी घायल

बिहारः शराब धंधेबाजों द्वारा उत्पाद विभाग और पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से आया है। जगदीशपुर थाना इलाके में शुक्रवार रात शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई उत्पाद पुलिस टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर बरसाए, जिसमें इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

रोड़ेबाजी के दौरान पुलिस की गिरफ्त से 4 आरोपी फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव की महादलित टोली में शुक्रवार रात शराब के धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम पर रोड़ेबाजी की गई। इसमें एक इंस्पेक्टर और तीन दरोगा सहित नौ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हमले के दौरान धंधेबाजों ने अपने चार साथियों को छुड़ा लिया। उत्पाद विभाग की टीम ने दस आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया था। इस बीच पुलिस पर हमला किया गया। ईंट-पत्थर भी बरसाए गए।

इसमें इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण नारायण, दारोगा पूजा कुमारी, राहुल दूबे, अजीत कुमार, एएसआई जीतेंद्र कुमार, राम प्रसाद यादव, जय राम यादव, सिपाही मनीष कुमार, ड्राइवर मिथलेश कुमार सहित नौ लोग जख्मी हो गए। एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस विशेष टीम गठित की है, जो जो हमलावरों और शराब कारोबारियों की धरपकड़ में जुट गई है। इसके लिए विभिन्न ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इससे पहले भी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों से शराब धंधेबाजों द्वारा पुलिस टीम पर हमले की खबरें आ चुकी हैं।