सिंगा में लखदाता पीर का जन्मदिन धूमधाम मनाया

सिंगा में लखदाता पीर का जन्मदिन धूमधाम मनाया

ऊना/ सुशील पंडित : हरोली उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत सिंगा में लखदाता पीर जी का जन्मदिन वीरवार को बड़ी धूमधाम मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता ज्ञानी बाबा सिंगा व प्रधान ग्राम पंचायत सिंगा व  गद्दी नशीन बाबा होशियार सिंह अमन  ने  की । जन्मदिन के कार्यक्रम की शुरुआत में हिमाचली डांसर सपना डोली कुल्लू ने गायक  जस्सी धनोला जय पीरा दी बोल ,लख होण चाचियां मासिया कोई बन नई सकती माँ लोको , किते बंदा लकडा साडदा  किते  लकडा बंदे नु साडदिया पीर जी ,मेरे लाला बाले दे घर घर बीच चर्चे व इसी कड़ी में सरबजीत मट्टू ने सुनी मालिका मेरी कुक पपीहे बाली , कसम रव दी ना रह पामा तेरे दिदार तो बिना , की महिमा का गुणगान से संगत को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

उसके उपरांत जन्मदिन के उपलक्ष पर 21 किलो का केक काटा गया  ।  केक काटने की रस्म  बीबी हरबन्सी देवी डेरा गोलणी पंजाब , बलबीर कुमार शारदा पस्सीबाल , ब प्रधान ग्राम पंचायत सिंगा ने की   केक व पेस्टी  का प्रशाद संगत को बांटा गया। इस अबसर पर इंडस यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर डॉ संजय कुमार बहल ,बीडीसी सदस्य कमल सैनी , ग्राम पंचायत सिंगा सचिव , जेई उमेश , पूर्व बीडीसी सदस्य कुलवीर सिंह , पटवारी जगतार सिंह , धर्मपाल , स्नेह , चौकीदार सोनू,  मोना राजकटारिया , बाबा छब्बी , बाबा  भोला  अमरीक सिंह , संजू बीटन , सोनू आदि मौजूद रहे।