खड्ड कॉलेज में मोटे अनाज पर बांटा ज्ञान

खड्ड कॉलेज में मोटे अनाज पर बांटा ज्ञान
पोस्टर मेकिंग में सोनाली प्रथम
ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय खड्ड में एनसीसी यूनिट के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई । यह प्रतियोगिता प्रोफेसर लखबीर सैनी एनसीसी केयरटेकर के निर्देशन में संपन्न हुई । जिसमें सोनाली ने प्रथम स्थान, राजेश ने द्वितीय स्थान, शिवम ने तृतीय स्थान हासिल किया । जिसका विषय - मोटे अनाजों का शरीर के लिए लाभ रहा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने मिल्रेटस के जीवन में आने वाले लाभों का वर्णन किया उन्होंने बताया कि अधिकतर समस्याओं की जड़ गेहूं और चावल है यह ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनमे फाइबर की मात्रा कम होती है। उन्होंने मोटे अनाजों का शरीर पर अनुकुल  प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर प्रोफेसर रवि राज, प्रोफेसर लखबीर सैनी भी उपस्थित रहे ।