जालंधरः सिविल में कुत्तों का ठिकाना बना ट्रॉमा सेंटर!, देखें वीडियो

जालंधरः सिविल में कुत्तों का ठिकाना बना ट्रॉमा सेंटर!, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर में मरीजों और उनके परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है। दरअसल, वहां पर मरीजों का ईलाज करवाने आए उनके परिजनों के बैठने की जगह के पास कुत्तों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। इस दौरान परिजनों का कहना है कि वह ईलाज दौरान ट्रॉमा वार्ड में बैठने से डरते है। उनका कहना है कि उनमें डर का माहौल है कि कहीं कुत्ते उन्हें काट ना लें। लेकिन प्रशासन कुत्तों के ट्रॉमा वार्ड में बने ठिकाने से बेखबर है।

जिसके कारण कुत्तों ने वहां पर अपना रैन बसेरा बना लिया है। बता देंकि इससे पहले सिविल अस्पताल में भ्रूण मिलने का मामला सामने आया था। उस दौरान एमएस गीता ने कहा था कि सिविल में आवारा कुत्तों को लेकर वह निगम को पत्र लिखकर भेज रही है। लेकिन इस मामले को डेढ माह से अधिक समय हो गया है। इसके बावजूद सिविल में आवारा कुत्तों का सिलसिला अभी भी जारी है। आज इस मामले को लेकर जब दोबारा बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए रखी।