जालंधरः चलती बस रुकवाकर हमलावरों ने मां बेटे पर किया हमला

जालंधरः चलती बस रुकवाकर हमलावरों ने मां बेटे पर किया हमला

जालंधर, वरुण/हर्ष : शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उनके मन में पुलिस का डर नहीं रहा नहीं रहा और वह बेखौफ होकर बातों को अंजाम दे रहे है। वीरवार देर शाम बदमाशों ने हिमाचल रोडवेज की बस में सफर कर रहे मां बेटे को पुरानी रंजिश के चलते बस में रोककर हमला कर दिया। हमले के दौरान मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। इलाज दौरान सिविल अस्पताल में पहुचे साहिब प्रीत सिंह निवासी चोगामा ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले युवकों के साथ लडाई हुई थी लेकिन लेकिन उसका समझौता हो गया था।

वह दुबई से छुट्टी पर आया हुआ था। वह अपनी मौसी से मिलने के लिए अपनी मां के साथ हरिपुर क्या हुआ था। पीड़ित ने बताया कि आदमपुर बस स्टैंड से बस लेकर अपनी मां के साथ घर लौट रहा था कि उसी दौरान गाव हज़ारा के पास युवकों ने उनकी बस के आगे मोटरसाइकिल लगाकर बस रोकी और बस में आकर उन पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया, हमले के दौरान जब उसकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो उक्त युवकों ने उस पर भी हमला कर दिया।

बस रोककर हमलावर बोले, लड़की छेड़कर आया है युवक 

पीडित की मां ने मंजीत कौर ने बताया कि उक्त हमलावर बस में चढ़ने से पहले बोले कि एक युवक लड़की को छेड़कर लड़की चढ़ा था, जिसे ढूंढने के लिए उन्होंने बस रोकी है और बस में चढ़ने के बाद उन्होंने उसकी बेटे पर हमला करना शुरू कर दिया। बस में सवार सभी लोग सहम गए और झगड़े के दौरान अपने बचाव के लिए बस से उतर गए। 

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कि नहीं रहा पुलिस का डर

पीड़ित की मां ने बताया कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि जिस तरह दिनदहाड़े और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बदमाशों के बाद में पुलिस का डर नहीं रहा और पुलिस को अपनी गति बढ़ानी चाहिए ताकि वारदातों पर नकेल कसी जाए।