जालंधरः विवादों में आई सूफी सिंगर नूरां सिस्टर, व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप, देखें CCTV

जालंधरः विवादों में आई सूफी सिंगर नूरां सिस्टर, व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप, देखें CCTV

जालंधर, वरुण/हर्षः सूफी सिंगर नूरां सिस्टर एक बार फिर विवादों में आई गई है। दरअसल, एक व्यक्ति ने नूरां सिस्टर के साथ उनके साथियों द्वारा तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत व्यक्ति ने पुलिस को दे दी है। बीती रात थाना 4 के अंतर्गत आते ही नकोदर चौक पास देर रात के पास लड़ाई झगड़े होने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया था। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई। मौक़े पर जांच करने पहुंचे थाना 4 के ASI हीरालाल ने बताया कि वह नाइट डोमिनेशन पर थे।

जहां उन्हें मैसेज मिला कि नकोदर चौक के पास किसी एक्सीडेंट हुआ था। जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एक्सीडेंट से कुछ समय पहले की नूरा सिस्टर्स की सामान लेने के लिए अपनी टीम के साथ नकोदर चौक के पास आए हुए थी। जहां उन्हें देखकर फोटो खिंचवाने के लिए सतनाम नगर निवासी सचिन बग्गा और उनकी पत्नी नूरा सिस्टर्स के पास गए। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नूरा सिस्टर्स के साथ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और तेज़धार हथियार से उन पर बाहर कर दिया। जिस दौरान उसके हाथ पर चोट आए, जिसे इलाज के लिए परिवारिक सदस्यों ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने एमएलआर कटवा घर चले गए हैं और उन्हें बयान देने के लिए के लिए थाने बुलाया गया है।

एनकाउंटर न्यूज के पत्रकार से बात करते हुए पीड़ित सचिन बग्गा ने कहा कि वह बीते दिन मोहाली गया हुआ था। देर रात जब वह जालंधर पहुंचा तो वह कॉफी पीने के लिए नकोदर चौंक पर स्थित निजी रेस्टोरेंट में गया। जिस दौरान वहां पर नूरां सिस्टर की ज्योति नूरां अपने साथी के साथ आई हुई थी। जहां उसकी पत्नी ने फोटो खिचवाने के लिए ज्योति नूरां से बात की। इस दौरान उनका आरोप है कि ज्योति नूरां के साथी ने उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब सचिन उसे रोकने की कोशिश की तो उसने ज्योति नूरां ने उससे हाथापाई करनी शुरू कर दी। सचिन का आरोप है कि ज्योति नूरां नशे की हालत में थी। जिसके बाद ज्योति नूरां के साथ ने किरपाण निकाल ली और उस पर हमला कर दिया। इस हादसे में घायल होने के बाद सचिन ने पुलिस को सूचना दे दी और बाद में अस्पताल में उपचार के लिए चला गया।