जालंधरः Triple Murder मामले में SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने किया चौकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

जालंधरः Triple Murder मामले में SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने किया चौकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना लांबड़ा के अधीन आते टावर इन्कलेव फेस-3 में कलयुगी बेटे ने देर रात मां-बाप और भाई की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस मामले को लेकर SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रात 8.30 बजे परिवार के तीन लोगों के कत्ल का मामला सामने आया था। आरोपी तीनों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। मृतक जगदीश के भाई ने पूछताछ में बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ है।

मृतक के भाई ने बताया कि हरप्रीत सिंह चाहता था कि घर की सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दी जाए। मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी का भाई मंदबुद्धी है, लेकिन परिवार वाले उसके नाम प्रॉपर्टी करने को राजी नहीं थे। जिसके कारण हरप्रीत सिंह ने मां-बाप और भाई का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे हथियार बरामद कर लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद हरप्रीत सिंह क्यूरो मॉल में फिल्म देखने चला गया था। कुछ समय सिनेमा में फिल्म देखने के बाद आरोपी को अपने बच्चों और पत्नी का डर सताने लगा। जिसके बाद वह सिनेमा से वापिस लौटते समय सरेंडर करने जा रहा था कि रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता को 5 और मां व भाई को एक-एक गोली मारी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ दौरान 7 से 8 राउंड आरोपी ने फायर किए थे। पुलिस ने कहा कि मृतकों के पोस्टमार्टम से असल बात सामने आएगी कि कितनी गोलियां मृतकों को लगी है। वहीं परिजनों का कहना है कि घरेलू झगड़ा परिवार में चल रहा था।आरोपी हरप्रीत किसी मोहल्ले में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। वहीं आरोपी का मृतक पिता बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। परिजनों का कहना है कि घरेलू कलह के चलते मोहल्ले के लोगों से भी इनकी कम ही बातचीत होती थी। 

परिजनों का कहना है कि फरार चल रहा आरोपी शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं। वहीं परिजनों के अनुसार उक्त आरोपी की पत्नी के साथ एक साल‌ तक अमृतसर में किराए के घर पर भी रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी की बहन ने वहां पर उन्हें किराए का मकान लेकर दिया था। वहीं पुलिस अधिकारी डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि घर का मालिक जगबीर सिंह उनकी पत्नी अमृतपाल कौर और बेटा गगन का इनके बेटे हरप्रीत ने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारकर कत्ल कर दिया।