जालंधरः गैंगस्टर पंचम और हिमांशु माटा की गिरफ्तारी को लेकर जल्द पुलिस कर सकती है खुलासा

जालंधरः गैंगस्टर पंचम और हिमांशु माटा की गिरफ्तारी को लेकर जल्द पुलिस कर सकती है खुलासा

जालंधर, ENS: मुंबई से जालंधर के गैंगस्टर पंचम को आज सुबह एक होटल से गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, पंजाब के दो आरोपी गैंगस्टरों पंचममूर सिंह और हिमांशु माटा को मुंबई के कुर्ला इलाके में एलबीएस रोड, कल्पना थिएटर के पास एक होटल से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि एफआईआर नंबर 210/23 धारा 307, 365, 323, 148, 149, 120बी आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट पीएस डिवीजन नंबर 6, में दर्ज की गई है।

जालंधर की जांच के दौरान आरोपी पंचम नूर सिंह, निवासी HNo EL 218, रस्ता मोहल्ला और हिमांशु उर्फ ​​मट्टा को कमिश्नरेट जालंधर मुंबई पुलिस की सीआईए टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा आज सुबह मुंबई के कुर्ला इलाके में होटल कामरान से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे ऑपरेशन की निगरानी डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क ने की। इस दौरान सीआईए टीम का नेतृत्व एएसआई गुरविंदर सिंह और एचसी अमित कुमार ने किया। बताया जा रहा है कि थाना 6 के इंस्पेक्टर अजायब सिंह और SI बलजीत सिंह को भी आगे की जांच के लिए मुंबई भेजा गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हार्ड कोर गैंगस्टर पंचम नूर के खिलाफ जघन्य अपराधों के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले को लेकर जल्द ही पुलिस प्रेस वार्ता के जरिए खुलासे कर सकती है।