जालंधरः स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब सफाई मजदूर फाउंडेशन ने सीएम मान का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

जालंधरः स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब सफाई मजदूर फाउंडेशन ने सीएम मान का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन
जालंधरः स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब सफाई मजदूर फाउंडेशन ने सीएम मान का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

जालंधर/वरुणः पंजाब सफाई मजदूर फाउंडेशन की ओर से 15 अगस्त आजादी दिवस के दिन पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी देते हुए चंदन ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में आजादी दिवस को गुलामी दिवस के रूप में मनाया है। इस दौरान आज उन्होंने कंपनी बाग चौक में सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान चंदन ग्रेवाल ने कहा कि जब से पंजाब में आप की सरकार पंजाब में आई है। तब से सरकार की ओर से रिजर्वेशन विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं, जो दलित समाज के संवैधानिक हकों पर डाका है। लॉ अफसरों की नियुक्ति में रिजर्वेशन नहीं दी गई। मोहल्ला क्लीनिक में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की भर्ती में रिजर्वेशन नहीं रखी गई। पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम पर भी 20 फीसदी की कैपिंग लगा दी गई है। जबकि हमारी अबादी 32 फीसदी है। सरकार बनने के बाद जिन्होंने वादा किया था कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। लेकिन  यह सिर्फ हम दलितों को सिर्फ बहलाया गया था।