जालंधरः एएसआई और कांस्टेबल की वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस, देखें कॉपी

जालंधरः एएसआई और कांस्टेबल की वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस, देखें कॉपी

शराब ठेकेदार और कारिदों पर हुआ मामला दर्ज

जालंधर/वरुणः शराब के ठेकेदार और उनके कारिदों द्वारा एएसआई और कांस्टेबल को शराब के ठेके में बंद करके उनके साथ धक्का-मुक्की करना और हाथापाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला जालंधर देहाती के गोराया ईलाके से सामने आया है। जिसमें शराब ठेकेदार अपने करिंदों के साथ मिल कर गोराया पुलिस के एक एएसआई को ही पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस दौरान शराब ठेकेदार के कारिदें कांस्टेबल को ठेके के अंदर वाले कमरे में ले गए, जबकि एएसआई को गालियां निकालते हुए धक्के मारकर कुर्सी पर बैठा लिया गया और दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद से शांत बैठी गोराया पुलिस आखिरकार एक्शन मोड में आ ही गई और अपने ही पुलिस मुलाजिम पर हुए शराब ठेकेदार के अत्याचार में पुलिस ने शराब ठेकेदार और उनके करिंदों पर मामला दर्ज कर लिया है। गौर हो कि दीवाली की रात को गोराया पुलिस का एक एएसआई और एक कांस्टेबल डयूटी निभाते हुए जब दाना मंडी की ओर गए तो वहां पर शराब ठेके के बाहर थोड़ी बहुत हुल्लड़बाज़ी हो रही थी, जिसे रोकने पर शराब ठेकेदार और उनके करिंदे भड़क गए और उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी।

जिसके बाद गोराया पुलिस शराब ठेकेदारों के दबाव के चलते अपने ही पुलिस मुलाजिम पर हुई मारपीट के मामले को दबाने के प्रयास में जुट गई। इतना ही नहीं पुलिस के बड़े अधिकारी भी इस मामले में कन्नी काटते हुए ही दिखाई दे रहे थे। खबर प्रकाशित होने के बाद ही गोराया पुलिस हरकत में आ गई और दो दिन से मामले को दबा रही गोराया पुलिस ने आखिरकार शराब ठेकेदार राकेश कुमार केशा वासी गोराया, बाल किशन और मौके पर कहे ज़ाने वाले एक मुनंशी पर मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।