जालंधरः एक्शन के मूड में CP Swapan Sharma, शराब पीते 22 लोगों को लिया हिरासत में, देखें वीडियो

जालंधरः एक्शन के मूड में CP Swapan Sharma, शराब पीते 22 लोगों को लिया हिरासत में, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे है। आए दिन पुलिस कमिश्नर द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमों से प्रशासन और शरारती अनसंरों में हड़कंप मचा हुआ है। बीत दिन पुलिस कमिश्नर द्वारा देर रात सार्वजनिक स्थल पर शराब पिलाने को लेकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके चलते डीसीपी अकुंर गुप्ता ने देर रात टीम के साथ खुद इस मामले को लेकर कार्रवाई की। इस दौरान देर रात डीसीपी अंकुर गुप्ता ने थाना 2 के अंतर्गत आते वर्कशाप चौंक में स्थित मामे दे ढाबा और आस पास की दुकानों में दबिश दी। दबिश के दौरान भारी पुलिस बल देख आसपास की मार्केट के लोगों में भी हडकंप मच गया।

जिसके बाद पुलिस को देख कुछ युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगे। वहीं पुलिस ने दबिश के दौरान अवैध शराब पिलाने वाले ढाबा मालिक संदीप अरोड़ा के साथ पीने वाले 22 लोगों को भी मामले में नामजद करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं युवकों की गिरफ्तारी के बाद देर रात थाना-2 में जमकर हंगामा हुआ। अपने-अपने लोगों को छुड़वाने के लिए थाने में सिफारिश करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। मगर पुलिस ने किसी की एक न सुनी और केस दर्ज कर लिया गया। डीसीपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि खुलेआम बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही हैं।

वहां पर उनकी टीमें लगातार छापेमारी कर रही है और यह कार्रवाई लगातार ऐसे ही होती रहेगी। हालांकि इस मामले में ज्यादातर की देर रात ही थाना स्तर पर जमानत हो गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ बाहरी जिलों के भी हैं। इसी तरह थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ अपने एरिया में गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब उनकी टीम भगत सिंह चौक के पास पहुंची तो 3 युवक सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे। पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सभी को थाना स्तर पर जमानत दे दी गई थी।