जालंधरः पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने संभाला चार्ज, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने संभाला चार्ज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब में बीते दिन पुलिस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादलें कि ए गए। इस दौरान जालंधर के पुलिस कमिशनर का भी तबादला किया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल की जगह स्वप्न शर्मा को पद सौंपा गया। जारी आदेशों के बाद आज आईपीएस स्वप्न शर्मा ने माननीय कमिश्नर ऑफ पुलिस जालंधर के रूप में कार्यभार संभाला है। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस द्वारा माननीय कमिश्नर पुलिस को सलामी दी गई।

चार्ज संभालते ही कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि कमिश्नरेट क्षेत्र में कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शहर को नशा मुक्त बनाना मेरा मुख्य लक्ष्य है। शहर को चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं से मुक्त कराना और ट्रैफिक व्यवस्था को शत-प्रतिशत दुरुस्त कर शहरवासियों को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। वहीं दूसरी ओर महानगर में नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर स्वप्न शर्मा की नियुक्ति के बाद गैंगस्टरों व गुंडा तत्वों में खौफ फिर से देखने को मिलेगा।

दरअसल, स्वप्न शर्मा काफी तेज-तर्रार छवि के आईपीएस अधिकारी हैं तथा पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ काफी कड़े एक्शन लिए हैं। ज्यादातर गैंगस्टर उनके नाम से कांपते हैं। डीआईजी स्वप्न शर्मा 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया था और वह चौपाल में बीडीओ रहे हैं, लेकिन साल 2009 में उन्होंने यूपीएसी का एग्जाम पास किया और आईपीएस बने। स्वप्न शर्मा को 4 बार DGP डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।