जालंधरः मोहल्ला करार-खां गिरी इमारत, वहीं माडल टाऊन में वाहनों पर गिरे पेड़, देखें वीडियो

जालंधरः मोहल्ला करार-खां गिरी इमारत, वहीं माडल टाऊन में वाहनों पर गिरे पेड़, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः शहर में बारिश से भले ही मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं दूसरी ओर इस तेज बारिश से नुकसान होने के मामले भी सामने आए है। तेज मूसलाधार बारिश से मॉडल टाउन और करार-खां मोहल्ले में नुकसान होने के मामले सामने आए है। मॉडल टाउन में वैनक्कम रेस्तरां के निकट तेज आंधी के और बारिश के कारण सड़क किनारे खड़े वाहनों पर पेड़ गिर गया है। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी कार और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं दूसरी ओर करार-खां मोहल्ले खस्ता हालत में इमारत के गिरने का मामला सामने आया है। दरअसल, मोहल्ले में खस्ता हालत हो चुकी इमारत का हिस्सा गली में गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में लोग बाल बाल बच गए। हालांकि इमारत गिरने से दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस इमारत को लेकर मोहल्लावासियों का कहना है कि यह इमारत कई दशक पुरानी होने के खस्ता हुई पड़ी है।

उनका कहना है कि मकान मालिक खुद तो यहां नहीं रहते, लेकिन उन्होने प्रवासी लोगों को मकान किराए पर दिया हुआ है। गली में रहने वाले अन्य परिवार खतरे के साये में रह रहे हैं। इसकी हालत खस्ता होने चलते मकान मालिक से कई बार बात की गई है। लेकिन वह इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। मोहल्लावासियों का कहना है कि आज तो कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस इमारत को लेकर कड़ा एक्शन लिया जाए।