जालंधरः लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर मंत्री अमन अरोड़ा का आया बड़ा बयान

जालंधरः लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर मंत्री अमन अरोड़ा का आया बड़ा बयान

जालंधर/वरुणः लोकसभा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है, लेकिन कांग्रेस के अलावा अभी तक किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं क्रिश्चयन भाईचारे ने भी अपनी नई पार्टी का ऐलान बीते दिन कर दिया है। सुनाम स्थित अपनी रिहायश पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री अमन अरोड़ा ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि आप पार्टी जल्द ही जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी। पंजाब के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि इस पर मंथन जारी है और पार्टी ईमानदार, अनुभवी व जन समर्पित नेता को चुनाव मैदान में उतारेगी।

उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में पंजाब सरकार के पिछले एक वर्ष की प्राप्तियों पर जनता अपनी सहमति की मुहर लगाएगी।  अरोड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से लेकर सेहत व शिक्षा के क्षेत्र बड़े फैसले लिए गए हैं। रोजगार देने के अलावा मुफ्त बिजली दी गई है। इस उपचुनाव में आप ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार, विपक्ष को कुचल कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विपक्ष को मिटाने का मतलब तो लोकतंत्र को मिटाना है, फिर तो तानाशाही शासन हो जाएगा। लोकतंत्र की खूबसूरती तो विपक्ष की आवाज है। यदि विपक्ष नहीं तो लोकतंत्र नहीं है।