जालंधर : 112 dial करने पर पहुंची बाऊंसर सहित JOHAL HOSPITAL की Ambulance, देखें वीडियो 

जालंधर : 112 dial करने पर पहुंची बाऊंसर सहित JOHAL HOSPITAL की Ambulance, देखें वीडियो 

लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में धक्केशाही करने के लगाए आरोप, हुआ हंगामा

जालंधर : झंडू सिंघा रोड पर ऑटो और कार में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, तो वहीं कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मामले की जानकारी देते हुए ऑटो चालक पप्पू और सनी ने बताया कि वह देर रात अपने घर की ओर जा रहा था कि सामने से तेज रफ्तार कार चालक ने रॉन्ग साइड में आकर टक्कर मार दी। 

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल  एंबुलेंस रामामंडी मे जौहल अस्पताल से आई थी। एम्बुलेंस के साथ अस्पताल का स्टाफ और बाऊंसर भी आया था। जब मरीज को अस्पताल के कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस मे शिफ्ट किया गया, तो घायल को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। 

वहा मौजूद लोगों का कहना था कि उन्होंने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी थी। लेकिन वह खुद हैरान है की जौहल अस्पताल की एंबुलेंस घटना स्थल पर  कैसे पहुंच गई। जिसको लेकर पुलिस की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ। लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक घायल को वहीं पर छोड़कर चले गए।

एम्बुलेंस मे आए जोहल अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि उन्हें रिसेप्शन पर फोन आया था। इसिलए वह मौके पर पहुंचे है। दूसरी ओर ऑटो चालक सहित स्थानीय लोगों ने कार चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।