जालंधरः खबर का असर, मेन चौक के पास गहरे गड्ढे को लेकर हरकत में आया प्रशासन, देखें वीडियो

जालंधरः खबर का असर, मेन चौक के पास गहरे गड्ढे को लेकर हरकत में आया प्रशासन, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: शहर में शास्त्री मार्किट चौक से कमल पैलेस की ओर जाती सड़क पर बने गड्ढे का सामने आया था। जहां कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस गहरे गड्ढे के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। इस खबर को प्रमुखता से एनकाउंटर न्यूज ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद आज प्रशासन गहरे गड्ढे के कारण हो रहे हादसे को लेकर हरकत में आ गया  और कार्रवाई करते हुए गड्ढे को भरने का काम किया जा रहा है।

इस दौरान दुकानदार ने भी आभार जताते हुए कहा है कि खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और गड्ढे को भरने का काम उन्होंने शुरू करवा दिया। बता दें कि इस गहरे गड्ढे को लेकर जानकारी देते हुए दुकानदारों ने कहा था कि यहां पर रोजाना तीन से चार लोग घायल होते है। शाम के समय में गड्ढा पानी से भरा होता है। जिसके कारण लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता और हादसे का शिकार हो रहे। इस दौरान दुकानदारों ने कहा था कि वह कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उस समय कवरेज करने गए पत्रकार के सामने ही हादसे का शिकार होते-होते बचे जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय बचा था और उस समय उसका कहना था कि यह गड्ढा कभी ठीक नहीं हो सकता। लेकिन अब गड्ढे के भरने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।