जालंधरः गांधी कैंप में वकील और मोहल्ला निवासियों में हुआ भारी हंगामा, देखें Live

जालंधरः गांधी कैंप में वकील और मोहल्ला निवासियों में हुआ भारी हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: गांधी कैंप में टॉवर लगाने को लेकर मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन को शिकायत दी। इस मामले को लेकर वकील करन कुमार का कहना है कि उनके घर में टॉवर नहीं बूस्टर लग रहा है और वह लीगल काम कर रहा है। उनका कहना है कि उनके पास सारे लीगल सबूत है। वकील का कहना है कि टॉवर और बूस्टर ने फर्क का मोहल्ला निवासियों को शायद पता नहीं है। वकील का कहना है कि मुझे लीगल काम करने के लिए मोहल्ला निवासियों से सहमती की जरूरत नहीं है। वकील ने कहा कि मेरे घर में 2 साल की बेटी है, अगर कोई नुकसान होता तो मैं खुद क्यों लगवाऊं। जबकि मोहल्ला निवासियों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को टॉवर ना लगाने को लेकर शिकायत दी है। जिसके बाद उक्त वकील उन्हें धमकियां दे रहा है। 

वहीं दूसरी पीड़ित ने कहा कि पिछले 3 से 4 दिन से वकील उन्हें गालियां निकाल रहा है और कह रहा है कि उन्होंने तुमने शिकायत क्यों दी। इस दौरान उनका आरोप है कि उन्हें धमकियां दी जा रही है। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि चाहे टॉवर हो या बूस्टर हो वह मोहल्ले में लगने नहीं देंगे। मोहल्ला निवासियों ने कहाकि हमें नहीं पता उनके पास लीगल कागज है या नहीं हमें कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने कहा कि उक्त वकील द्वारा हाथापाई की गई। वहीं इस मामले को लेकर मोहल्ले की पार्षद भी घटना स्थल पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मोहल्ला निवासियों ने टॉवर को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। वहीं उनका कहना है कि अगर वकील के पास एनओसी है तो वह पुलिस या निगम प्रशासन चैक कर सकते है और आगे की कार्रवाई वहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को हाथापाई करने से गुरेज करने के लिए कहा।