जालंधरः शैरी चड्ढा से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी का बिट्टू और चौधरी को लेकर आया बयान, देखें Live

जालंधरः शैरी चड्ढा से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी का बिट्टू और चौधरी को लेकर आया बयान, देखें Live

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस को लगातार भाजपा झटका दे रही है। आज भी भाजपा ने कांग्रेस को दोहरा झटका देते हुए तेजिंदर बिट्टू और करमजीत चौधरी को पार्टी में शामिल किया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज कांग्रेस नेता शैरी चड्ढा से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वाले तेजिंदर बिट्टू और करमजीत चौधरी को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग लालच में आकर और डर के कारण पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे है। चन्नी ने सुशील रिंकू का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग हर रोज नई पार्टी बदल रहे है। उन्होंने कहा कि सुबह, दोपहर और शाम का इनका पार्टी बदलने का काम हो गया है। 

Live देखने के लिए Link पर Click करें

चन्नी ने कहा कि जो लोग तगड़े होकर पार्टी के साथ खड़ रहे है लोग भी उनका समर्थन कर रहे है। वहीं शैरी चड्ढा को लेकर चन्नी ने कहा कि शैरी उनका शेर है, लगातार उनकी मौजूदगी में लोग उनके साथ पार्टी में शामिल हो रहे है। पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- चौधरी परिवार द्वारा कांग्रेस पार्टी को बनाने के लिए शुरू से बहुत मेहनत की है। चौधरी संतोख सिंह, चौधरी जगजीत सिंह और गुरबंता सिंह का बहुत सतकार करता हूं और करता रहूंगा। मगर आज परिवार ने तो कांग्रेस को छोड़ने का काम किया है, इससे कांग्रेस को तो कोई नुकसान नहीं हुआ। मगर अपने परिवार को जरूर नुकसान करवा लिया है। इस दौरान मौके पर शैरी चड्ढा और राजिंदर बेरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।