जालंधर : 4 साल बाद आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ी पहली फ्लाइट

जालंधर : 4 साल बाद आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ी पहली फ्लाइट

जालंधर,ENS : आज आदमपुर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने शुरू हो गई हैं। करीब 4 साल बाद दोपहर 12.50 बजे आदमपुर से नांदेड़ साहिब के लिए पहली उड़ान होगी। इसका पहला स्टॉपेज हिंडन एयरपोर्ट पर रखा गया है। वहां से उक्त फ्लाइट नांदेड़ साहिब के लिए रवाना होगी। इस एयरपोर्ट से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।

बता दें कि दोआबा NRI's का हब माना जाता है। दिल्ली जाने के लिए अब 9 घंटे का सफर नहीं करने पड़ेगा। फ्लाइट में उक्त रास्ता सिर्फ 1 घंटे में कवर हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इकोनॉमी क्लॉस का किराया टैक्स सहित करीब 2300 रुपए है। आदमपुर एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार द्वारा करीब 2 हफ्ते पहले स्टाफ नियुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद उड़ानों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। 

इससे पहले आदमपुर एयरपोर्ट 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद शुरू होना था। मगर पीएम के कार्यक्रम में देरी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। करीब एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने भारत के कई एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल था।

पूर्व सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात की थी। उन्हें जालंधर के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था। जिसके बाद उन्होंने ये भी मांग रखी थी कि उक्त एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाना चाहिए। रिंकू की उक्त मुलाकात के कुछ देर बाद उक्त एयरपोर्ट शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे।