जालंधरः कलसी फ्रोस्ट इंजीनियरिंग की दुकान में लगी आग

जालंधरः कलसी फ्रोस्ट इंजीनियरिंग की दुकान में लगी आग

जालंधर, ENS: कलसी फ्रोस्ट इंजीनियरिंग की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक दुकान बंद करके घर जा रहा था। इस दौरान दुकान में आग लग गई। पीड़ित ने तेजिंदर कलसी ने बताया कि वह अलावपुर का रहने वाला है। इस दौरान देर रात वह दुकान बंद करके कानपुर के पास पहुंचा तो उन्हें साथ के दुकानदारों का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद वह तुरंत वापिस घटना स्थल पर पहुंचे और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।

बताया जा रहा है कि अचानक दुकान में आग लग गई। इस दौरान अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान के अंदर पड़े सामान जल कर राख हो गया। हालांकि दुकानदार का कहना हैकि उन्हें नहीं पता कि दुकान में आग कैसे लगी है। उन्होंने कहा कि उनका रेफ्रिजरेटर फ्रिज व वाटर कूलर बनाने का काम है। पीड़ित ने कहा कि उनके फ्रिज के अंदर लगे सिलेंडर सभी ठीक हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।