जालंधर:  आज डीसी आफिस के बाहर सीएम का पुतला फूकेंगे किसान 

जालंधर:  आज डीसी आफिस के बाहर सीएम का पुतला फूकेंगे किसान 

जालंधर/ वरुण: किसानों के धरना प्रदर्शनों को लेकर दिए गए बयान और इसके विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता की सेहत बिगड़ने के बाद किसान संगठन भड़क उठे हैं। जालंधर में आज सरकार की खिलाफत में किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे। जालंधर डीसी आफिस के बाहर किसान इकट्ठा होंगे और मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगे। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान कुलविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ उनकी मानी गई मांगों से मुकर रही है।

अपने पांव पीछे खींच रही है किसान इसके लिए सरकार का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ वादाखिलाफी कर रही है और यदि किसान इसका विरोध करते हैं तो मुख्यमंत्री सच्चाई का साथ देने के बजाय अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं। भारतीय किसान यूनियन एकता के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल के कारण बुजुर्ग नेता की सेहत बिगड़ गई है लेकिन सरकार के इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि मानी हुई किसानों की मांगों को लागू न किया तो उन्हें दोबारा फिर से सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इसके अलावा जो मुख्यमंत्री ने अपनी ख़्वाहिश उनके और मंत्री-विधायको के घरों के बाहर धरने की जाहिर की है उसे भी पूरी कर देंगे।