जालंधरः पेट्रोल पंपों पर शुरू हुई इलेक्ट्रिकल चार्जिंग, मिलेगा इतने प्रतिशत डिस्काउंट, देखें वीडियो

जालंधरः पेट्रोल पंपों पर शुरू हुई इलेक्ट्रिकल चार्जिंग, मिलेगा इतने प्रतिशत डिस्काउंट, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः शहर में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। पंजाब बैटरी पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए पेट्रोल पंपों पर 5 यूनिट इलेक्ट्रिकल चार्जिंग के लगाए है। जिससे अब हाइवे पर इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आज से भारत पेट्रोलियम ने दिल्ली-जम्मू हाईवे पर शंभू बॉर्डर से लेकर जालंधर तक 5 चार्जिंग यूनिट शुरू कर दिए हैं। बता दें कि यह भारत पेट्रोलियम के पंपों पर लगाए गए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए भारत पेट्रोलियम जालंधर के कोऑर्डिनेटर सुमित सुमन ने बताया कि आज से शंभू बॉर्डर से लेकर जालंधर तक 5 पेट्रोल पंपों शंभू बॉर्डर, दोराहा, फिल्लौर, फगवाड़ा और जालंधर में चार्जिंग यूनिट शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी इन यूनिट में सिर्फ कारों के लिए चार्जिंग की सुविधा रहेगी। छोटे व्हीकलों के लिए भी शीघ्र ही प्रबंध किए जा रहे हैं। सुमित ने बताया कि कारों में 25 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्जिंग मिलेगी।

फिलहाल अभी कंपनी ने नए चार्जिंग यूनिट लॉन्च किए हैं तो उपभोक्ताओं के लिए डिस्काउंट भी ऑफर किया है। कंपनी ग्राहकों को शुरूआती दौर में ग्रीन एनर्जी की तरफ आकर्षित करने के लिए 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी। कार को चार्ज करने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर बीपीसीएल की ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। इस ऐप के माध्यम से ही गाड़ी चार्ज हो पाएगी। पेमेंट्स कंपनी कैश नहीं लेगी। इसके लिए ऐप में पैसे पहले से रखे जा सकते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट करनी होगी। गाड़ी आधे घंटे चार्ज करने पर 125 किलोमीटर चलेगी। इन यूनिट से शुरू होने से इलेक्ट्रिकल वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।