जालंधरः सिर कटी गाय के मामले में DSP ने किया खुलासा, देखें CCTV

जालंधरः सिर कटी गाय के मामले में DSP ने किया खुलासा, देखें CCTV

जालंधर, ENS: जालंधर कुंज के पास देर रात गाय के अवशेश मिलने से हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया गया था। इस मामले में हिंदू नेताओं का कहना था कि शरारती अनसंरों ने राम नवमी के दिन माहौल खराब करने के लिए यह काम किया है। इस मामले को लेकर पुलिस हरकत मेें आ गई। जिसके बाद डीएसपी पलविंदर सिंह ने खुद मामले की गहनता से जांच की। घटना की जानकारी देते हुए डीसएसपी पलविंदर ने कहा कि घटना के दौरान आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि गाय का किसी ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ है।

जिसके चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी शरारती अनंसर का काम नहीं है। वहीं पुलिस ने कहा कि उक्त ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि देर रात जालंधर कुंज के पास लोगों को गाय का कटा गला मिला। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू नेता मौके पर पहुंचे और इस मामले को लेकर हंगामा करने लगे। हिंदू नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि कुछ शरारती तत्व गो वंश काटकर उक्त एरिया में फेंकते हैं।

आरोप है कि हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश है। मकसूदा थाने की चौकी मंड की पुलिस ने मौके पर नेताओं के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चौकी मंड की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हिंदू नेता अभी के बयान दर्ज कर लिए। इस मामले को लेकर देर रात ही पुलिस का कहना था कि हाईवे है तो ये हादसा हो सकता है। वहीं डीएसपी पलविदंर ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।