जालंधरः इस मामले को लेकर कांग्रेस ने डीसी को सौंपा मांग पत्र, रखी ये मांगे

जालंधरः इस मामले को लेकर कांग्रेस ने डीसी को सौंपा मांग पत्र, रखी ये मांगे

जालंधर,ENS: पंजाब में हो रही बरसात के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। वहीं शहर के देहाती एरिया में भी हालात कुछ ऐसे ही है। जिसके चलते कुछ स्कूल 29 तक बंद है। वहीं आज कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाब में बाढ़ जैसे हालात से हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपा है। कांग्रेस ने मांग पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों हुई बरसात से 5 लाख एकड़ फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिसके कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। कांग्रेस की मांग है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए। वहीं जिन लोगों के घर टूट गए है उनको 5 लाख रुपए की सहायता देनी चाहिए।


इस दौरान इस हादसों में घायल हुए लोगों के परिजनों को 5 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए, वहीं जिन घरों में इस घटना से किसी मुखिया की मौत हुई है उनके परिजनों को 10 लाख रुपए के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसी तरह जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उन्हें 2 लाख रुपए के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए। जबकि जिन किसानों के पशु इस घटना में मर गए है उनके मालिकों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि इस सारी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा जारी फंड करने के लिए स्पेशल सैशन बुलाने के लिए लोगों की मांग को लेकर डीसी विशेष सांरगल को मांग पत्र सौंपा है।