जालंधरः वेरका मिल्क प्लांट में उद्घाटन करेंगे सीएम मान, विरोधी दल के कई नेता हो सकते हैं शामिल

जालंधरः वेरका मिल्क प्लांट में उद्घाटन करेंगे सीएम मान, विरोधी दल के कई नेता हो सकते हैं शामिल

जालंधर/वरुणः सीएम भगवंत मान आज एक बार फिर जालंधर आएंगे। इस दौरे पर सीएम मान वेरका मिल्क प्लांट में नई ऑटोमैटिक प्लांट में मशीनरी का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ सीएम मान लोकसभा ​​उपचुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगें। उपचुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे। जालंधर दौरे के दौरान सीएम मान विरोधी दलों के तोड़े गए नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल भी करवाएंगे। पिछले कल अकाली दल छोड़ कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक जगबीर बराड़ के बाद और भी कई अकाली व कांग्रेसी नेता अपने दलों को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

बीते दिन सीएम मान ने कैंट हलके से दिग्गज लीडर जगबीर बराड़ को आम आदमी पार्टी में शामिल कर लिया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की सशक्त महिला लीडर राजविंदर कौर भी मौजूद रही। बताया जा रहा है कि आप पार्टी की तरफ से लोकसभा उपचुनाव में विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल को लगवाने की चर्चा चल रही है और इसी बीच जिस तरह से इस बड़ी जॉइनिंग में सीएम भगवंत मान ने शीतल को अपने साथ रखा है उससे यह चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं और यह भी हो सकता है कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अंगुराल परिवार पर ही दांव खेले।