जालंधर : भारती किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताया रोष, देखें वीडियो

जालंधर : भारती किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताया रोष,  देखें वीडियो

जालंधर : प्रेस क्लब में भारती किसान यूनियन द्वारा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधान मनजीत सिंह राय व अन्य यूनियन लीडर्स द्वारा मौजूदा सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि पिछले काफी समय से उनकी करोड़ों के बकाया राशि शुगर मिलों द्वारा नहीं दी गई है। जबकि प्रशासन की तरफ से वादे टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। प्रधान मनजीत सिंह राय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मौजूदा सरकार ने किसानों के शुगर मिल के पैसे नहीं दिलवाए तो वह सड़क रोको आंदोलन व अन्य प्रोटैस्ट करके सरकार का घेराव करेंगे।

इन सब की जिम्मेदारी सरकार की होगी। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई तरह के सरकारी अफसरों पर गंभीर इल्जाम लगाए है। जो किसानों के साथ भेदभाव करके किसानों को तंग परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह जल्दी से जल्दी किसानों की बकाया राशि किसानों को देकर उन्हें राहत दें। क्योंकि वह लगातार ब्याज पर ब्याज भर के आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है। इस मौके पर दोआबा यूनियन के और भी नेता भी हाजिर थे।