जालंधरः इस इलाके में भाजपा नेत्री के बेटे पर हुआ हमला, देखें CCTV

जालंधरः इस इलाके में भाजपा नेत्री के बेटे पर हुआ हमला, देखें CCTV

ASI की महिला प्रधान के साथ हुई तू-तू-मैं-मैं, ऑडियो आई सामने

जालंधर, ENS: राम नगर में भाजपा नेत्री के बेटे पर हमलावारों ने हमला कर दिया।  भाजपा मंडल की प्रधान नीलम सोढ़ी ने बताया कि बाइक की टक्कर को लेकर उसके बेटे के साथ हमलावारों ने पहले मारपीट की। जिसके बाद वह दोबारा घर पर आ गए और हमला करने लगे। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कई हमलावार घर में आ गए और गेट पर ही युवक को उन्होंने बाहर खींचना शुरू कर दिया। इस घटना के दौरान वहां पर भारी मात्रा में लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद युवक के पिता उसकों घर के अंदर किया और मामले को शांत करवाने की कोशिश की। लेकिन दूसरी ओर देखा जा सकता है कि उक्त हमलावार बार-बार घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए नीलम सोढ़ी भाजपा मंडल की प्रधान ने बताया कि कुछ हमलावारों ने देर रात उनके बेटे पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आप नेता के युवकों के साथ युवक की बाइक की टक्कर हो गई थी। जिसको लेकर विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि उनका बच्चा नाबालिग है और वह वहां से विवाद होने के चलते डरता हुआ घर पर आ गया था। आरोप है कि जिसके बाद हमलावार उसके पीछे घर पर हमला करने के लिए आ गए। इस दौरान उनके पति ने बीच में आकर बचाव किया और बेटे को गेट के अंदर किया। जिसके बाद हमलावार दोबारा उस पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं इस मामले को लेकर आरती राजपूत भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान ने बताया कि उन्होंने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने आज थाना 1 के एएसआई पलविंदर से बात की।

इस मामले को लेकर एएसआई से बात करने की ऑडियों भी सामने आई है। जिसमें सुना जा सकता है कि महिला प्रधान आरती पलविंदर से बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर एएसआई पलविंदर बता रहे है कि वह किसी की मौत के केस को लेकर सिविल अस्पताल आए हुए है। वहीं महिला आरती कह रही है कि थाने में कोई ओर पुलिस वाला नहीं है। इस दौरान एएसआई कह रहा है कि वह खुद जांच के लिए कुछ देर में पहुंच रहा है। इस दौरान महिला कह रही है कि मेरे वहां आने से पहले पीसीआर वहां पर पहुंचनी चाहिए। जिसके बाद एएसआई पलविंदर कह रहे है कि यह धमकी वाली आप बात कर रहे हो। महिला प्रधान ने आगे कहा कि वह उक्त हमलावार वहां पर गुंडागर्दी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमने रात को ही आपको उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था, फिर क्यों नहीं की गई। जिसके बाद एएसआई कह रहा है कि मैं नहीं करता कार्रवाई, जिसे कहना है कह दो। उसके बाद एएसआई कह रहा है कि आप अफसर को कह दो जाकर।

महिला ने कहा कि एसएचओ से बात हो गई। महिला ने कहा कि जब दोनों पार्टियों में झगड़ा बढ़ गया, उसके बाद दोनों में सिर फट जाएंगे, फिर आप पुलिस वाले लंबे केस बनाने में लग जाएंगे। इस दौरान एएसआई कह रहा है कि बनने दो लेंगे लंबे केस, बनाने के लिए वह बैठे हैं। उसके बाद एएआई महिला को कह रहा हैकि आप मुझे ऐसे दबके मार रहे हो कि जैसे मैंने आपसे कुछ लेना है। महिला ने कहा कि आप पुलिस वाले हम लोगों की सहायता के लिए होते है। जिसके बाद एएसआई महिला के साथ तू करके बात करने लगा। इस दौरान महिला ने कहा कि मैं आपसे आप करके बात कर रही हूं, ऐसे वह आप भी मुझसे तू करके बात ना करें। जिसके बाद एएसआई ने यह कहकर फोन काट दिया की तू फोन बंद कर। इस मामले को लेकर महिला मोर्चा की प्रधान ने आरोप लगाए है कि थाना 1 की पुलिस जानबूझकर हमलावारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसको लेकर वह थाना 1 के बाहर कुछ देर में इंसाफ को लेकर प्रदर्शन करेंगे।