जालंधरः इस मामले में अवतार हैनरी को मिली राहत

जालंधरः इस मामले में अवतार हैनरी को मिली राहत

जालंधर, ENS: कांग्रेस के पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दोहरी नागरिकता के मामले में अवतार हैनरी को बड़ी राहत मिली है। सीजेएम एनआरआई गगनदीप सिंह गर्ग की अदालत ने दोहरी नागरिकता के मामले में कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के खिलाफ दर्ज किए गए केस में आरोप साबित न होने पर उन्हें बरी किए जाने का हुक्म दिया है।

दरअसल, गुरजीत सिंह संघेरा ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया था कि उसके पिता अवतार हैनरी ने उसकी मां को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता 1962 में यूके गए थे। वहां उन्होंने 1965 में सुरिंदर कौर (अब दिवंगत) से शादी की।

उनका जन्म 3 फरवरी 1966 को हुआ था और उनके पिता ने 10 जनवरी 1968 को ब्रिटेन की नागरिकता ली थी। इसके बाद वहां मेडिकल कार्ड बनवाया गया और 1968 में ही यह ब्रिटिश पासपोर्ट बन गया था। 1969 में उनके पिता भारत आए और सुरिंदर कौर को तलाक दिये बिना हरिंदर कौर से दूसरी शादी कर ली। 1997 में वह विधायक थे और अपने मेडिकल कार्ड को रिन्यू कराने के लिए यूके भी गए थे।