जालंधरः ऑटो चालक की बेरहमी से की पिटाई, शिवसेना नेता पर लगे आरोप, देखें वीडियो

जालंधरः ऑटो चालक की बेरहमी से की पिटाई, शिवसेना नेता पर लगे आरोप, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः पटेल चौक पर स्थित संगरां मोहल्ला से ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। ऑटो चालक ने मारपीट के शिवसेना नेता पर आरोप लगाए है। पीड़ित नोनी ने शिवसेना नेता सुनील बंटी पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। नोनी ने कहा कि शिव सेना नेता और उसके साथियों ने उसे संगरां मोहल्ला में डंडे और तेजधार हथियारों से पीटने के आरोप लगाए है। इस दौरान युवक ने अपने कपड़े उतारकर शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए।

ऑटो चालक युवक नोनी का आरोप है कि शिव सेना नेता सुनील बंटी, उसके भाई-भाभी और उसके साथियों ने उसे उसके परिवार और छोटे-छोटे बच्चों के सामने बुरी तरह से पीटा। उसका अपने भाई से कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है। उसके भाई ने शिव सेना नेता को संगरा मोहल्ले में बुलाया था। युवक ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर उसके भाई से जो विवाद चल रहा है उसमें पहले भी समझौते के लिए दबाव बनाया था, लेकिन वह नहीं माना। युवक ने कहा कि शिवसेना नेता का उसके भाई के घर पर अक्सर आना-जाना लगा रहता है। उसने आज भी समझौते के लिए कहा लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली।

नोनी के भाई-भाभी ने कहा कि नशा तस्करी में जब उसका छोटा भाई फंसा था तो उन्होंने खुद उसे जमानत दिलाई थी। दोनों ने आरोप लगाया कि नोनी और उसकी पत्नी नशा तस्करी करते हैं। पिछले दिनों जब पुलिस की छापामारी हुई थी तो वह एक डोलू में नशा लेकर भाग गई थी। वह ऑटो नाम का चलाता है, जबकि उसका असली धंधा नशा बेचना हैे।

वहीं इस मामले को लेकर शिव सेना के नेता सुनील बंटी ने मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पुलिस सारे मामले की निष्पक्ष जांच करे। जहां पर यह मारपीट करने के आरोप लगा रहा है वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर चेक की जा सकती है। बंटी ने कहा कि युवक नोनी नशा तस्कर है। आधा किलो चरस के मामले में जेल से जमानत पर बाहर है। इसके अलावा भी उस पर कई नशे के मामले दर्ज हैं।