जालंधरः रेलवे स्टेशन के बाहर 34 हजार की नगदी और फोन छीनकर ऑटो चालक फरार, देखें वीडियो

जालंधरः रेलवे स्टेशन के बाहर 34 हजार की नगदी और फोन छीनकर ऑटो चालक फरार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के घास मंडी में ऑटो चालक पर गंभीर आरोप लगे है। पीड़ित व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात ऑटो चालक द्वारा हमला कर उनसे नगदी और फोन छीनने के आरोप लगाए है। पीड़ित ने बताया कि मेजर कालोनी में रहने वाले ऑटो चालक सवार उसका फोन छीनकर फरार हो गया। पीड़ित अरमान, अमन ने बताया कि वह मेले में झूला लगाते है। इस दौरान वहां मेले ऑटो में बैठने के दौरान 34 हजार रुपए और रेडमी का फोन छीनकर ले गया। पीड़ित ने बताया कि उनकी ऑटो चालक से साथ स्टेशन पर मुलाकात हुई थी।

इस दौरान ऑटो चालक ने एक फोन उनका तोड़ दिया और नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि ऑटो चालक ने उस पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद मोहल्ले के व्यक्ति ने वीडियो देखकर पीड़ितों को घर का पता बताया। जिसके बाद उक्त पीड़ित जब ऑटो चालक के घर पहुंचे तो वह मौके से फरार बताया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि ऑटो चालक के परिवार का कहना है कि वह घर पर नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि वह फिरोजपुर के रहने वाले है, देर रात 3.30 बजे ऑटो चालक ने 2 साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया और नगदी छीन ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया कि पीड़ितों ने घटना स्थल से वीडियो निकलवाई है। जिसके बाद उन्होंने उक्त ऑटो चालक को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान मोहल्ले के रहने वाले विक्की ने जब वीडियो में ऑटो चालक को देखा तो वह पीड़ितों को उसके घर पर लेकर आ गया। जहां अब पीड़ितों द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है।