जालंधरः Karma Fashion के बाहर धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः Karma Fashion के बाहर धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, ENS: थाना 4 के अंतगर्त आते इलाके में पिछले माह 27 जनवरी को Karma Fashion के बाहर आरोपी ने धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंक दिया था। इस दौरान लेटर में लिखा था कि ये रौंद तुम्हें बतौर गिफ्ट भेजा है। अगर, आप हमसे बात नहीं करोगे तो इसी रौंद से आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लेटर में GB और LB लिखा हुआ था। वहीं इस मामले में सिटी पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किस गैंग से जुड़ा है, इस पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेश में बैठे व्यक्ति के कहने पर उक्त व्यक्ति ने पैसों की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा है। इसे लेकर जल्द सिटी पुलिस खुलासा कर सकती है। थाना-4 की पुलिस ने इसे लेकर करमा फैशन के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। तब से आरोपी की तलाश जारी थी। दरअसल, आरोप ने लेटर में दो नाम लिखे गए थे, जिसमें एक लॉरेंस बिश्नोई (LB) और दूसरा गोल्डी बराड़ (GB) है। लेटर हिंदी में लिखा गया था। करमा फैशन के मालिक राघव ने तब पुलिस को बताया था कि उन्हें पिछले काफी समय से थ्रेट कॉल आ रहे थे। इसकी शुरुआत पिछले माह हुई थी।