जालंधर : हिंद पंप के मालिक से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

जालंधर : हिंद पंप के मालिक से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस रिमांड दौरान हो सकते हैं और ख़ुलासे

जालंधर, वरुण/हर्ष : महानगर में आए दिन गैंगस्टरों के नाम पर व्यापारियों से लाखो रुपए की फिरौती जा रही है, जिसकी शिकायतें शहर के थानों पहुंच रही है। हिंद पंप के मालिक व रमनीक एवेन्यू निवासी नरिंदर सिंह सग्गू ने थाना 8 की पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने शिकायत में कहा था कि उसे 25 मई को देर रात डेढ़ बजे व्हाट्सप्प पर विदेशी नंबर से कॉल आई थी और धमकी देने वाले व्यक्ति के पास उनकी काफी जानकारी थी। उसने कहा कि अगर उन्हें 5 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह उनके सिर पर गोलियां मार कर हत्या कर देंगे।

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे कई बार फ़ोन किए लेकिन उसने कोई फ़ोन नहीं उठाया और कुछ समय के बाद उसके बेटे को आरोपी ने फ़ोन कर 5 करोड़ रुपए मांग की और आरोपी ने कहा कि अगर उसे रुपए नहीं मिले तो पूरे परिवार को गोलियों से मार देंगे। धमकी के काल से बाद पूरा परिवार घबरा गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। वहीं दूसरी तरफ़ थाना 8 की टीम ने साइबर सेल की मदद से कॉल को ट्रेस करते हुए आरोपी दीपक शर्मा निवासी कालिया कालोनी को गिरफ़्तार कर लिया।

पुलिस जाच में सामने आया कि दीपक शर्मा का भाई विक्रम शर्मा शिकायतकर्ता की फ़ैक्ट्री में काम कर चुका है और अब वह अमेरिका में रह रहा है। आरोपी ने उसके साथ मिलकर यह फिरौती मांगने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने बताया कि विक्रम की गिरफ़्तारी अभी बाक़ी है। पुलिस दीपक शर्मा को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता चल सके इससे पहले कहां-कहां से वह फ़ोन के ज़रिए फिरौती मांग चुका है।