जालंधरः एक हजार रुपये की गारंटी बनी 'आप' के गले की फांस, महिलाओं ने शुरु की बगावत, ऑडियो वायरल

जालंधरः एक हजार रुपये की गारंटी बनी 'आप' के गले की फांस, महिलाओं ने शुरु की बगावत, ऑडियो वायरल

जालंधर, अनिल वर्मा/वरुण अग्रवालः सूबे में आप की सरकार बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1000-1000 रुपये देने का बड़ा प्रलोबन दिया था। मगर सत्ता हासिल करने के 14 महीने बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। जोकि अब आप के लिए गले की हड्डी बन चुका है। सूबे में सत्ता संभालने के तीन महीने बाद ही महिलाओं ने आप सरकार को संगरूर में हुए लोकसभा चुनावों दौरान आईना दिखा दिया था और आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को हरा दिया था। अब सरकार ने सूबे में 14 महीने पूरे कर लिए हैं और अब जालन्धर लोकसभा सीट के 10 मई को उपचुनाव होने वाले हैं। जिस दौरान आप पार्टी चुनावी प्रचार दौरान गली गली में वोट मांगने के लिए जा रहे है, लेकिन महिलाएं उन्हें घेर कर एक ही सवाल पूछ रही है कि हमारे 1000 रुपये का वादा पूरा करो। वहीं एक ऑडियो वायरल हो रही है।

जिसमें वह अपने पति से बात कर रही है। वायरल ऑडियो में महिला अपने पति को कह रही है कि आज पार्टी के कार्यकर्ता आए थे। इस दौरान महिला के पति ने उसे चाय, पानी पूछने के लिए कहा। लेकिन महिला ने वायरल ऑडियो में कहा कि चाय, पानी तो दूर उसने उन्हें घर के अंदर नहीं आने दिया। उक्त ऑडियो में महिला ने अपने एक हजारी रुपए के वादे के विरोध में पति को वोट ना डालने के लिए भी कहा। इस दौरान उक्त महिला ने 12 हजार रुपए की आप पार्टी से मांग की है। महिला का कहना है कि वादे के मुताबिक पहले आप पार्टी महिलाओं के खाते में 12-12 हजार रुपए डाले। महिला ने आगे यह भी कहा कि वह सभी महिलाओं को आप पार्टी को वोट ना डालने के लिए कहेगी। सोशल मीडिया पर यह ऑडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि बीते दिनों जालंधर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू  ने भी आप सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल खड़े किए थे। जिसमें मुफ्त की बिजली के बदले पीएसपीसीएल पर 20 हजार करोड़ का कर्ज उठाने, रेत, केबल माफिया को बढ़ावा देने सहित नोजवानों को नौकरी देने के झूठे वादों का प्रलोबन देना था। सिद्धू ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे वादे कर पंजाब की जनता को मूर्ख बना रही है। राजनीतिक माहिरों का कहना है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अभी तक अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही जोकि उनकी अगली जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है जालन्धर लोकसभा चुनाव अगर आम आदमी पार्टी हारती है तो यह तय माना जाएगा कि अगामी होने वाले नगर निगम चुनावों दौरान भी जनता आम आदमी पार्टी को आईना दिखाएगी।