जालंधरः ढाई किलो अफीम सहित 6 गिरफ्तार, देखें वीडियो 

जालंधरः ढाई किलो अफीम सहित 6 गिरफ्तार, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 2.5 किलो अफीम सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कोट कलां चौक, जालंधर में चेकिंग की और फगवाड़ा से जालंधर जा रही होंडा सिटी DL13-C-2660 को रोका गया।  स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर कार सवार तेजी से गाड़ी भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस पार्टी ने कार रोकी और उसमें सवार 3 व्यक्तियों को काबू कर लिया। तालाशी दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान विकास सिंह निवासी जिला गाजियाबाद, पवन निवासी जिला बदाऊ, यूपी और लकी मंडल निवासी जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी टीम ने 3 आरोपियों के 500 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर 23 दिनांक 06-03-2024 धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में मामला दर्ज किया है।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस पार्टी ने गांव प्रतापपुरा जालंधर से ऑल्टो K10 कार PB36-H-9509 को रोका। कार में सवार 3 आरोपियों की तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपियों की पहचान गुरमुख सिंह उर्फ ​​गोपी पुत्र केवल सिंह निवासी गांव पसाला थाना नूरमहल, कुलदीप कुमार उर्फ ​​दीपी पुत्र प्रीतम दास निवासी कीर्ति नगर धर्मकोट और इंद्रजीत सिंह ​​उर्फ मोनू पुत्र अवतार सिंह निवासी नीम वाला चौक गुरु अर्जन नगर थाना सिटी फगवाड़ा कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि थाना सदर जालंधर में एफआईआर 49, दिनांक 06-03-2024 को धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि गुरमुख सिंह और कुलदीप कुमार की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, जबकि इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की हैं।