जालंधरः 3 अवैध कालोनियों पर निगम ने चलाया पीला पंजा

जालंधरः 3 अवैध कालोनियों पर निगम ने चलाया पीला पंजा

जालंधर/वरुणः नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम अवैध कालोनियों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं आज निमग कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेशों पर बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी नीरज भट्टी और एटीपी सुखदेव ने टीम के साथ जालंधर के कैंट में 3 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया।

जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई सुबह दशमेश स्पोर्ट्स क्लब के नजदीक न्यू डिफेंस कालोनी की नई कालोनी और टुट ब्रदर्स के पीछे की निगम टीम की ओर से की गई है। मामले को लेकर एटीपी ने कहा कि अवैध रूप से काटी गई कालोनियों की शिकायत के बाद इनको नोटिस भेजा गया था लेकिन कार्रवाई पर रोक ना लगाए जाने की शिकायत पर आज यह कार्रवाई की गई है। 

बता दें कि दीप नगर में जहां नगर निगम की बिल्डिंग आज अपनी पहली डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है, वहां खेत में कॉलोनी डेवलप की जा रही थी। खेत में मिट्टी डालकर सड़क बनाने की तैयारी चल रही थी। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने बनाई जा रही सड़क को खुद मौके पर खड़े होकर मशीन से खुदवा डाला। यहां पर जो सीवरेज-वाटर सप्लाई डालने का काम चल रहा था वह भी तहस-नहस कर डाला।