जालंधरः भगोड़ा और 8 मोबाइल सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः भगोड़ा और 8 मोबाइल सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से चोरी किए हुए मोबाइल बरामद किए। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान कोशल कुमार निवासी कबीर नगर और भानू के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त वर्कशाप चौक के पास मौजूद थी जहा उनकी टीम के एएसआई मंगतराम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए कोशल और भानू दाना मंडी के पास ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे हैं, जिन्हें मौके पर पहुच कर एएसआई मंगतराम ने अपने टीम सहित दबोचा और उनके क़ब्जे से अलग अलग कंपनियों के चोरी किए हुए आठ मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ आईपीसी धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

इसी तरह पीओ स्टाफ की पुलिस ने लड़ाई झगड़े में चल रही वांछित भगोडे को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ़ सोनी निवासी करोल बाग,  रामामंडी के रूप में हुई है पीओ स्टाफ़ के प्रभारी सुरजीत सिंह जोड़ा ने बताया कि थाना रामामंडी में मुक़दमा नंबर 253 आईपीसी धारा 323, 325, 506 और 201 के तहत दर्ज किया गया था जिसमें अदालत में आरोपित को 16 दिसंबर 2022 भगोड़ा क़रार कर दिया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पीओ स्टाफ की पुलिस घर से दबोच कर संबंधित थाने की पुलिस हवाले कर दिया है।