जालंधरः लूट के आरोप में 2 भाइयों ने एक युवक को किया काबू, जांच में हुआ खुलासा

जालंधरः लूट के आरोप में 2 भाइयों ने एक युवक को किया काबू, जांच में हुआ खुलासा

जालंधर,ENS: थाना पांच के अंतर्गत आते कोट सदीक नहर के पास में बुधवार देर रात दो भाइयों ने एक युवक को लूट करने के आरोप लगा उसे पकड पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पकडे गए युवक बूटा पिंड निवासी गोली ने बताया कि उसने उसे लूट की मंशा से नहीं रोका था। उनका किसी के साथ टाइम पढ़ा था और वह किसी के साथ लड़ाई पर आया था। उन्हें लगा जिनके साथ उनका टाइम पढ़ा है वह यही युवक है। बस्ती शेख निवासी मनविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने भाई प्रिंस के साथ सुल्तानपुर से अपने घर वापिस बस्ती से आ रहा था।

वो जब कोर्ट सदीक नहर के पास पहुंचे तो वहां 20 से 25 युवक हथियार लेकर खड़े थे। मनविंदर सिंह आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लूट करने की मंशा उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली। इस दौरान सभी लुटेरे भाग गए और एक युवक को भागते समय दोनों भाइयों ने पकड़ लिया। दोनों भाइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर नहीं होती तो वे लूट का शिकार हो सकते थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनकी जान को ख़तरा भी हो सकता था। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना 5 की पीसीआर टीम युवक को अपने साथ थाने ले गई और मामले की जांच में जुट गई। 

किसी पक्ष से साथ झगड़े को लेकर उसका पढ़ा था टाईमः युवक 

पीसीआर की टीम जब युवक को अपने साथ नहीं ले जा रही थी तो उसने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के साथ लड़ाई पर आया हुआ था। उसकी लड़ाई बस्ती शेख किसी व्यक्ति के साथ हुई थी। जिसने उनके साथ कोट सदीक नहर पर टाइम डाला था। मौके पर युवक जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था। उस पर ना ही कोई नंबर पलेट थी ना ही कोई नंबर लगा था।